दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएसएल) 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी व्यवसाय विकास निधि के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प के साथ 1,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर राशि जुटायेगी। यह राशि एक या एक से अधिक किश्तों में जुटाने की योजना है। बीएसई में दीवान हाउसिंग के शेयर शुक्रवार को 1.65 रुपये या 0.78% की बढ़त के साथ 214.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 215.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 207.75 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment