शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मंगलम ऑर्गेनिक्स (Mangalam Organics) की आय घटी

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में मंगलम ऑर्गेनिक्स (Mangalam Organics) की आय में 12.10% की गिरावट हुई है।

कंपनी की आय 51.90 करोड़ रुपये से घट कर 45.62 करोड़ रुपये रह गयी है। हालांकि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 36.89 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले अप्रैल-जून तिमाही में 0.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
शुक्रवार को बीएसई में मंगलम ऑर्गेनिक्स का शेयर 5.05 रुपये या 19.88% की मजबूती के साथ 30.45 रुपये पर बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 29.40 रुपये पर खुला और 30.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर यह 27.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 30.50 रुपये और निचला स्तर 14.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख