शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐसे मिले करियर पॉइंट (Career Point) को 4.2 करोड़ रुपये

करियर पॉइंट (Career Point) को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) से 4.2 करोड़ रुपये मिले हैं।

कंपनी को यह रुपये बतौर ऋण एनएसडीसी से मिल हैं। एनएसडीसी करियर पॉइंट को इसकी सहायक कंपनी के लिए कुल 12.6 करोड़ रुपये का ऋण दो साल के भीतर किस्तों में देगी। 4.2 करोड़ रुपये इसी ऋण की पहली किस्त है।
बीएसई में सोमवार को करियर पॉइंट का शेयर 118.85 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 123.15 रुपये पर शुरुआत की। करीब साढ़े 12 बजे करियर पॉइंट का शेयर 0.75 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ 119.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर 169.90 रुपये और निचला स्तर 94.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख