शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज (IFGL Refractories) ने बंद की शाखा

आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज (IFGL Refractories) ने अपनी इटली के जेनोआ में स्थित शाखा बंद कर दी है।

कंपनी ने 1 जुलाई के प्रभाव से वाणिज्यिक मजबूरियों की वजह से अपनी इस शाखा को बंद किया है। इसके बाद आज बीएसई में कंपनी का शेयर लाल रेखा से नीचे चल रहा है।
बीएसई में आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज का शेयर मंगलवार को 119.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली कमजोरी के साथ 117.50 रुपये पर खुला है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 136.90 रुपये और निचला स्तर 75.00 रुपये रहा है। करीब सवा 10 बजे यह 2.90 रुपये या 2.42% की गिरावट के साथ 117.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख