शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ओमकार स्पेशियलिटी (Omkar Speciality) के शेयर बिके

ओमकार स्पेशियलिटी (Omkar Speciality) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के 17.25 लाख शेयर बिक गये हैं।

कंपनी के ये शेयर इसके प्रमोटरों ने गिरवी रखे शेयरों की संख्या कम करने के लिए बेचे दिये हैं। 17.25 लाख में से 16.65 लाख शेयर इस बिकवाली के बाद गिरवी नहीं हैं।
बीएसई में ओमकार स्पेशियलिटी का शेयर बुधवार के 157.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 160.50 रुपये पर खुला है। मजबूती के साथ खुलने के बाद करीब साढ़े 11 बजे यह 1.40 रुपये या 0.89% की बढ़त के साथ 159.10 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ओमकार स्पेशियलिटी का शेयर 249.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 143.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख