शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सास्केन कम्युनिकेशन (Sasken Communication) का लाभ बढ़ा, शेयर मजबूत

सास्केन कम्युनिकेशन (Sasken Communication) के सकारात्मक तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है।

सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सास्केन कम्युनिकेशन की आमदनी में 3.82% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुई 100.72 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आमदनी 104.57 करोड़ रुपये रही। साथ ही इस बीच कंपनी के लाभ में भी 58.37% की बढ़त हुई और यह 9.85 करोड़ रुपये से बढ़ कर 15.60 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में सास्केन कम्युनिकेशन का शेयर बुधवार के 348.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 372.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे सास्केन कम्युनिकेशन के शेयर में 24.75 रुपये या 7.11% की उछाल के साथ 372.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 431.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 223.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख