इंडियन बैंक (Indian Bank) ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक ने 600 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
बैंक ने यह रकम 10 साल की अवधि वाले 8.10% कूपन दर के साथ बेसल III कम्पलाइंट टियर II बॉंड के तहत जुटायी है। इन्हें कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया है।
इंडियन बैंक के शेयर ने आज करीब 11 बजे ऊपर की ओर उठना शुरू किया। बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर गुरुवार के 155.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 156.00 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह 2.00 रुपये या 1.29% की बढ़त के साथ 157.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 168.00 रुपये और निचला स्तर 176.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment