
पॉनी शुगर्स (Ponny Sugars) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंजूरी मिल गयी है।
कंपीन को यह मंजूरी सह-उत्पादन बिजली संयंत्र के संचालन के लिए मिली है। इस संयंत्र की विस्तारित क्षमता 19 मेगावाट है।
शुक्रवार को बीएसई में पॉनी शुगर्स का शेयर 2.20 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 280.70 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी का शेयर 299.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में पॉनी शुगर्स के शेयर का उच्च स्तर 359.35 रुपये और निचला स्तर 130.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2016)
Add comment