
मंगलवार को जेएचएस स्वेनगार्ड (JHS Sngaard) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक मंडल की बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 15,50,000 वारंट जारी करने का निर्णय किया गया है। इनमें से 2,50,000 वारंट कंपनी के प्रमोटर और 13,00,000 गैर-प्रमोटर को जारी किये गये हैं।
जेएचएस स्वेनगार्ड
बीएसई में जेएचएस स्वेनगार्ड का शेयर मंगलवार के 37.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 37.70 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान जेएचएस स्वेनगार्ड के शेयर में गिरावट का रुख रहा और करीब 1.30 बजे यह 34.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। करीब 3 बजे यह 2.15 रुपये या 5.79% की गिरावट के साथ 35.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)
Add comment