शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सतलुज टेक्सटाइल्स (Sutlej Textiles) के तिमाही लाभ में बढ़त, शेयर चढ़ा

सतलुज टेक्सटाइल्स (Sutlej Textiles) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष के समान समय में कंपनी की आमदनी में 19.46% और लाभ में 42.91% की बढ़त हुई है। सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 31.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 45.09 करोड़ रुपये और आमदनी 462.60 करोड़ रुपये से बढ़ कर 552.63 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में सतलुज टेक्सटाइल्स का शेयर 667.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 667.80 रुपये पर खुला। आज शुरुआती कारोबार से ही कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 26.85 रुपये या 4.02% की मजबूती के साथ 694.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख