शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आइडिया, ल्युपिन, अपोलो टायर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा ग्लोबल और पिरामल इंटरप्राइजेज

मंगलवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें आइडिया, ल्युपिन, अपोलो टायर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा ग्लोबल और पिरामल इंटरप्राइजेज शामिल हैं।


आइडिया : कंपनी के तिमाह लाभ में 36.1% की गिरावट हुई है, हालांकि कंपनी के राजस्व में 7.9% की बढ़त हुई है।
ल्युपिन : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
मैक्स फाइनेंशियल : कंपनी का तिमाही लाभ 24.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 107.1 करोड़ रुपये रहा।
अपोलो टायर्स : अपोलो टायर्स आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
यूनियन बैंक : बैंक छोटे एनपीए द्वारा 1,200 करोड़ रुपये वापस प्राप्त करने का लक्ष्य बना रहा है।
अदाणी पोर्ट्स : कंपनी आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी।
एसआरएफ : कंपनी का लाभ 113.4 करोड़ रुपये से 27.2% की बढ़त के साथ 144.2 करोड़ रुपये रहा।
नवनीत एजुकेशन : नवनीत एजुकेशन के तिमाही लाभ में 15.4% की बढ़त हुई और 98.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 113.6 करोड़ रुपये रहा।
टाटा ग्लोबल : टाटा ग्लोबल आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
पिरामल इंटरप्राइजेज : कंपनी गैर परवर्तनीय डिबेंचरों द्वारा 2,050 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख