शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मोंटे कार्लो (Monte Carlo) की आमदनी और लाभ में बढ़त

मोंटे कार्लो (Monte Carlo) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 37.83% और आमदनी में 9.81% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 1.48 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2.04 करोड़ रुपये और आमदनी 68.87 करोड़ रुपये से बढ़ कर 75.63 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में मोंटे कार्लो का शेयर सोमवार के 452.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 452.70 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद करीब पौने 1 बजे इसमें एक उछाल आयी, मगर जल्दी ही यह वापस लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 1 बजे मोंटे कार्लो का शेयर 0.75 रुपये या 0.17% ती मामूली गिरावट के साथ 451.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख