शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, ल्युपिन, स्पाइसजेट, अपोलो टायर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, ल्युपिन, स्पाइसजेट, अपोलो टायर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।


आर्चीज : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग : गुरुवार को 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
किलबर्न इंजीनियरिंग : कंपनी के तिमाही लाभ में 26.15% की बढ़त हुई है।
स्टीलकास्ट : स्टीलकास्ट को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
ल्युपिन : कंपनी का तिमाही लाभ 55.1% की बढ़त के साथ 882.6 करोड़ रुपये रहा।
स्पाइसजेट : कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रेट इंडिपेंडेंस डे सेल ऑफर पेश किया है, जिसमें घरेलू हवाई टिकट का आधार किराया 399 रुपये रखा गया है।
अपोलो टायर्स : कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 10.61% बढ़ कर 314.69 करोड़ रुपये हो गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
जेके टायर : कंपनी का तिमाही लाभ 14.3% घट कर 100.3 करोड़ रुपये हो गया।
एप्टेक : राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 7 लाख शेयर प्रति 91.62 रुपये में खरीद लिये हैं। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख