आईनॉक्स विंड को ठेका मिला है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि गुजरात में रोजमल में 50 मेगावॉट क्षमता की विंड पॉवर परियोजना को स्थापित करने के लिए ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका सूर्या विद्युत (एसवीएल) से मिला है है। एसवीएल सीईएससी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस परियोजना को दिसंबर 2016 में शुरू किया जाएगा। बीएसई में आईनॉक्स विंड के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 201 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.26 बजे कंपनी के शेयर 3.60 रुपये या 1.65% की कमजोरी के साथ 197.30 रुपये पर चल रहा है। आज यह शेयर 196 रुपये तक नीचे गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 26 अक्टूबर 2015 को यह शेयर 411.55 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment