शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तिमाही नतीजों के बाद जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) का शेयर चढ़ा

बेहतर तिमाही नतीजों से जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के शेयर में 7% से अधिक की बढ़त हुई है।

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ 22.48% बढ़ा और आमदनी 1.77% घटी है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 131.93 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 161.60 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इस दौरान कंपनी की आमदनी 1,449.50 करोड़ रुपये से घट कर 1,423.82 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर मंगलवार के 341.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 355.00 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के शेयर में बढ़त का रुख रहा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 25.20 रुपये या 7.37% की गिरावट के साथ 367.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख