शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) को 110.70 करोड़ रुपये का लाभ

बलरामपुर चीनी ने पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 110.70 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 70.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 671.29 करोड़ रुपये से 23.96% बढ़ कर 832.14 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में बलरामपुर चीनी के शेयर गुरुवार के 112.70 रुपये की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 116 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.20 बजे कंपनी के शेयर 3.05 रुपये या 2.71% की बढ़त के साथ 115.75 रुपये पर चल रहा है। 1 अगस्त 2016 को यह शेयर 138 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 25 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 37 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख