
विधि डाईस्टफ्स (Vidhi Dyestuffs) को अपने पहले अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
आज हुई बैठक में निदेशक मंडल ने प्रति 1 रुपये वाले इक्विटी शेयरों पर 0.20 रुपये (20%) के लाभांश के भुगतान की मंजूरी दे दी है। कंपनी कुल 99.89 लाख रुपये का बतौर लाभांश भुगतान करेगी।
बीएसई में विधि डाईस्टफ्स का शेयर गुरुवार के 55.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 55.25 रुपये पर खुला। करीब 1.30 बजे कंपनी का शेयर 0.80 रुपये या 1.45% की कमजोरी के साथ 54.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में विधि डाईस्टफ्स के शेयर का उच्च स्तर 80.25 रुपये और निचला स्तर 39.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)
Add comment