शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए किया इंसेक्टिसाइड्स इंडिया (Insecticides India) ने नया समझौता

खबरों के अनुसार इंसेक्टिसाइड्स इंडिया (Insecticides India) ने एक जापानी कंपनी के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने जापान की निहोन निहयाकू के साथ धान, दालों और सब्जियों के लिए नये उत्पादों को बाजार में उतारने के लिए यह समझौता किया है।
बीएसई में इंसेक्टिसाइड्स इंडिया का शेयर बुधवार के 484.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 487.80 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 5.60 रुपये या 1.16% की गिरावट के साथ 479.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयर का उच्च स्तर 520.00 रुपये और निचला स्तर 297.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख