
मेनन बियरिंग्स (Menon Bearings) के निदेशक मंडल की आज बैठक हुई।
इस बैठक में निदेशक मंडल ने 31 अगस्त बतौर रिकॉर्ड तारीख तय की है। कंपनी ने यह तारीख बोनस शेयर जारी करने के लिए तय की है।
बीएसई में मेनन बियरिंग्स का शेयर गुरुवार के 80.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 83.90 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए कारोबार के आखरी मिनटों कंपनी के शेयर में 2.40 रुपये या 2.97% की बढ़त के साथ 83.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 89.60 रुपये और निचला स्तर 42.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)
Add comment