शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बि़ड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) ने किया रिलायंस सीमेंट का अधिग्रहण पूरा

बि़ड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) ने रिलायंस सीमेंट के 100% शेयर खरीद लिये हैं।

कंपनी ने रिलायंस इन्फ्रा की सहायक कंपनी रिलायंस सीमेंट की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके बाद रिलायंस सीमेंट बि़ड़ला कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी बन गयी है। यह सौदा कुल 4,800 करोड़ रुपये में हुआ है, जिसकी घोषणा फरवरी में की गयी थी।
बीएसई में बि़ड़ला कॉर्पोरेशन का शेयर सोमवार के 680.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 688.00 रुपये पर खुला है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 696.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 322.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख