शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बेहतर तिमाही नतीजों पर श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के शेयर 2.10% चढ़े

बीएसई में श्री रेणुका शुगर्स के शेयर में मंगलवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 3.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 150.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी भी 1591.4 करोड़ रुपये से 3.31% बढ़ कर 1644.2 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधापर कंपनी का एबिटा बढ़ कर 114.6 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 16.80 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.53 बजे कंपनी के शेयर 0.35 रुपये या 2.10% की मजबूती के साथ 17.05 रुपये पर चल रहा है। 15 जून 2016 को यह शेयर 19.18 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 25 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 7.03 रुपये था। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख