शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वामा इंडस्ट्रीज (Vama Industries) के शेयर 12.83% चढ़े

निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद बीएसई में वामा इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

निदेशक मंडल ने कल हुई बैठक में कंपनी को इक्विसी शेयरों के उप-विभाजन की मंजूरी दे दी है। इसके बाद से ही कंपनी के शेयर में तेजी बढ़ गयी है। बीएसई में वामा इंडस्ट्रीज के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 34.20 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 40.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 32.15 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे कंपनी के शेयर 4.55 रुपये या 12.83% की शानदार बढ़त के साथ 40 रुपये पर चल रहा है। तेजी के इस माहौल में यह शेयर 40.80 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। 16 मार्च 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 16 रुपये का था। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख