शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को मिली केरल हाईकोर्ट से मंजूरी

अपोलो टायर को केरल हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को अपने सहायक कंपनी अपोलो (मॉरिशस) होल्डिंग्स के साथ विलय की मंजूरी कोर्ट से मिल गयी है। इस खबर के बाद सी ही कंपनी के शेयर में तेजी बढ़ गयी। बीएसई में कंपनी के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 178.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 185.60 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 178.902 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.17 बजे कंपनी के शेयर 8.05 रुपये या 4.44% की मजबूती के साथ 184.60 रुपये पर चल रहा है। 20 जनवरी 2016 को यह शेयर 127.95 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 7 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 198.70 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख