
एसआरएस नये मल्टीप्लेक्स की स्थापना करेगी।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसआरएस एंटरटेनमेंट बरेली में पांच स्क्री वाली मल्टीप्लेक्स की स्थापना करेगी। इस मल्टीप्लेक्स में बैठने की क्षमता 1,126 सीट होगी। वर्तमान में कंपनी 17 शहरों में 22 प्रॉपर्टी के साथ 62 स्क्रीन का परिचालन कर रही है। बीएसई में एसआरएस के शेयर सोमवार 6.79 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 6.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयक 6.95 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 6.70 रुपये तक फिसला। 12 अगस्त 2016 को यह शेयर 6.50 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 1 दिसंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 27 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment