शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) को इसलिए मिली बॉम्बे उच्च न्यायालय की मंजूरी

एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को बॉम्बे उच्च न्यायालय की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी व्हाइटहिल्स एडवाइजरी और इसके संबंधित शेयरधारकों के अपने साथ विलय के लिए मिली है। कंपनी बॉम्बे उच्च न्यायालय की तरफ से आदेश की प्रमाणित प्रति प्राप्त होने का इंतेजार कर रही है।
बीएसई में एस्सेल प्रोपैक का शेयर गुरुवार के 224.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 219.25 रुपये पर खुला और मामूली बढ़त के साथ दिन के उच्च स्तर 219.50 रुपये तक चढ़ा। पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान पर रहते हुए करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 8.05 रुपये या 3.59% की कमजोरी के साथ 216.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 233.10 रुपये और निचला स्तर 132.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख