शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सृष्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Shristi Infrastructure) ने इस कंपनी में बढ़ायी अपने हिस्सेदारी

सृष्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने विंध्याचल अत्तीवो फूड पार्क में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दिया है।

कंपनी ने अत्तीवो इकोनॉमिक जोन से प्रति शेयर 10 रुपये में 12,000 शेयरों को 1.20 लाख रुपये में खरीदा है। इस अधिग्रहण के बाद विंध्याचल अत्तीवो फूड पार्क में कंपनी की हिस्सेदारी 12% से बढ़ कर 27% हो गयी है। बीएसई में सृष्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को 3 रुपये या 1.19% की मजबूती के साथ 255 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 258.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 255 रुपये तक फिसला। 2 सितंबर 2016 को यह शेयर 258.90 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँच्चा स्तर है। 8 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 85 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख