
इंटरटेनमेंट नेटवर्क (Entertainment Network) ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी 05 सितंबर को 3 नये एफएम चैनलों की शुरुआत कर रही है।
कंपनी के यह चैनल अहमदाबाद (104 एफएम), जयपुर (104 एफएम) और सूरत (91.1 एफएम) में शुरू किये जायेंगे। कंपनी के पहले चैनलों का ब्रांड नाम रेडियो मिर्ची (98.3 एफएम) है, जबकि दूसरे चैनलों का ब्रांड नाम मिर्ची लव रखा गया है।
बीएसई में शुक्रवार को इंटरटेनमेंट नेटवर्क का शेयर 760.20 रुपये पर खुला और अंत में 25.45 रुपये या 3.35% की कमजोरी के साथ 734.75 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इंटरटेनमेंट नेटवर्क का शेयर 760.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 733.00 रुपये तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 792.55 रुपये और निचला स्तर 586.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment