
फेज थ्री (Faze Three) के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किये हैं।
इनमें अधिकृत शेयर पूँजी 17 करो़ड़ रुपये से बढ़ा कर 26 करोड़ रुपये करने, गैर-प्रमोटरों को तरजीही आधार पर प्रति 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 81,00,000 इक्विटी शेयर जारी करने और तरजीही आधार पर ही कंपनी के प्रमोटरों/प्रमोटर समूहों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय प्रति 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 30,11,203 वारंट जारी करना शामिल हैं।
बीएसई में शुक्रवार को फेज थ्री का शेयर 0.35 रुपये या 1.59% की बढ़त के साथ 22.40 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 36.60 रुपये और निचला स्तर 9.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment