शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लॉयड इलेक्ट्रिक (Lloyd Electric) ने किये 17 लाख शेयर आवंटित

लॉयड इलेक्ट्रिक (Lloyd Electric) ने बीएसई को 17 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने की जानकारी दी है।

कंपनी ने प्रति 10 रुपये वाले इन शेयरों को 142 रुपये के अधिमूल्य के साथ प्रति शेयर 152 रुपये में आवंटित किया है। कंपनी ने 13 मार्च 2015 को प्रति 152 रुपये वाले 60,00,000 परिवर्तनीय वारंट जारी किये थे, जिनके बदले कंपनी ने अब इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
बीएसई में शुक्रवार को लॉयड इलेक्ट्रिक का शेयर 1.00 रुपये या 0.39% की मामूली कमजोरी के साथ 257.10 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 328.80 रुपये और निचला स्तर 175.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख