शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सन फर्मा (Sun Pharma) ने इंस कंपनी के साथ किया वितरण गठबंधन

सन फार्मा ने जापान में वितरण गठबंधन किया है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने जापान की मित्सुबिशी तनाबे फार्मा कॉर्पेरेशन से रणिनीतिक साझेदारी की है। कंपनी ने 14 प्रिस्क्रिप्शन ब्रांड के लिए किया है। इस गठबंधन के तहत जापान में मित्सुबिशी तनाबे फार्मा सभी 14 ब्रांड की बिक्री और वितरण करेगी और हेल्थकेयर पेशेवरों को पूरी जानकारी प्रदान करेगी। बीएसई में सन फार्मा के शेयर आज मंगलवार को 785 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 789.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 778.95 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर 0.65 रुपये या 0.08% की बढ़त के साथ 782.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख