शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मॉशिप सेमीकंडक्टर (Moschip Semiconductor) करेगी 3 कंपनियों की शेयर पूँजी का अधिग्रहण

मॉशिप सेमीकंडक्टर (Moschip Semiconductor) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी 3 कंपनियों की शेयर पूँजी का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने एलीटप्लस सेमीकंडक्टर, मावेन सिस्टम्स और ऑरेंज सेमीकंडक्टर की पूरी शेयर पूँजी के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। कंपनी इन तीनों कंपनियों की शेयर पूँजी इनके शेयरधारकों से कुछ नकद और कुछ शेयरों के बदले खरीदेगी।
बीएसई में मॉशिप सेमीकंडक्टर 21.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर भी 21.80 रुपये और निचला स्तर 4.00 रुपये रहा है। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर बिना बढ़त या कमजोरी के 21.80 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख