शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एशियन ग्रेनिटो (Asian Granito) ने इस शहर में खोला नया शोरुम, शेयर चढ़ा

एशियन ग्रेनिटो इंडिया नये शोरुम का उद्घाटन किया है।

कंपनी ने नयी दिल्ली में 5,000 एकड वर्ग में बने अपने नया शोरुम लोकार्पण किया है। इस शोरुम में कंपनी के विभिन्न रेंज की सेरामिक वॉल और फ्लोर टाइल्स, ग्लेज्ड विट्रीफाइड टाइल्स, कंपोसिट मारबल आदि को शोकेस किया है। कंपनी ने बेहत आकर्षक तरीके से डिजाइन और रंग को लगाया है जिससे ग्राहकों को समझने में आसानी हो। बीएसई में एशियन ग्रेनिटो के शेयर आज सोमवार को 7 रुपये या 2.69% की मजबूती के साथ 267.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 272 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 263 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख