शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मजेस्को (Majesco) ने किया यूके आधारित कंपनी के साथ समझौता

मजेस्को (Majesco) ने यूके की ग्लेमहैम अंडरराइटिंग के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने यह समझौता यूके सामान्य बीमा बाजार के लिए गतिशील क्लाउड आधारित ब्यूरो तैयार करने के लिए किया है।
बीएसई में मजेस्को के शेयर ने 470.05 रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ 478.90 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 12.95 रुपये या 2.76% की मजबूती के साथ 483.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में मजेस्को के शेयर का उच्च स्तर 789.00 रुपये और निचला स्तर 303.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख