शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को मिला 111 मेगावाट का ठेका

सुजलॉन एनर्जी को 111.30 मेगावाट का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका कॉर्पोरेट और एसएमई ग्राहकों से 2.1 मेगावाट रेंटेड क्षमता के साथ s9x के 53 यूनिट और s11x सीरीज विंड टर्बाइन जेनरेटर्स की स्थापना, शुरु में 10 साल की अवधि के लिए परिचालन और रखरखाव की सुविधा के लिए मिला है। बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 16 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 16.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 15.80 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.14 बजे कंपनी के सेयर 0.05 रुपये या 0.32% की बढ़त के साथ 15.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख