शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) ने इस कंपनी को खरीदा, शेयर में मजबूती

मिंडा इंडस्ट्रीज ने पैनासोनिक मिंडा स्टोरेज बैटरीज को खरीद लिया है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने पैनासोनिक मिंडा स्टोरेज को खरीद लिया है। इसके अलावा कंपनी ने रोकि मिंडा में निवेश को भी पूरा कर लिया है। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी की पैनासोनिक मिंडा स्टोरेज के 100% और रोकि मिंडा में 49% इक्विटी शेयर की हिस्सेदार बन गयी है। बीएसई में मिंडा इंडस्ट्रीज के शेयर आज सोमवार को 295 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 305.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 295 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.35 बजे कंपनी का शेयर 11.85 रुपये या 4.09% की मजबूती के साथ 301.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख