शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एनएचपीसी (NHPC) ने किया बिजली खरीद समझौते का विस्तार

एनएचपीसी ने बिजली खरीद समझौते का विस्तार किया है।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने तीस्ता वी पावर स्टेशन 510 मेगावाट और रंगित पावर स्टेशन का बिजली खरीद समझौते को 35 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस पीपीए लाभार्थी बिहार, सिक्किम और दामोदर घाटी निगम है। बीएसई में एनएचपीसी के शेयर सोमवार को हल्की गिरावट के साथ 25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 28.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 25 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर 0.65 रुपये या 2.59% की बढ़त के साथ 25.70 रुपये पर चल रहा है। 31 अगस्त 2016 को यह शेयर 28.20 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 5 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 16.80 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख