शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) को मिला ठेका, शेयर मजबूत

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) ने कहा है कि कंपनी को वीसीसीएल के साथ साझे उद्यम में ठेका मिला है।

दोनों कंपनियों को मणिपुर राज्य में तुपुल और इम्फाल के बीच सुरक्षा टनल के निर्माण के लिए नोर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे से 368 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस ठेके की समयावधि 4 वर्ष है।
बीएसई में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन का शेयर गुरुवार के 33.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 33.90 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ कारोबार करते हुए करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में एक उछाल आयी, जिससे यह 35.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँच गया। करीब 12.45 बजे कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 4.59% की बढ़त के साथ 35.35 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन के शेयर का उच्च स्तर 41.90 रुपये और निचला स्तर 16.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्तूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख