
व्हाइट डायमंड (White Diaomond) ने मुम्बई में पहले 'ओनली ऑर्गेनिक स्टोर' की शुरुआत की है।
कंपनी ने खुदरा विपणन जैविक उत्पादों के अपने दृष्टिकोण और भावी योजना के लिए मुम्बई के चेम्बुर में इस स्टोर की शुरुआत की है। मुम्बई के चेम्बुर में उच्च शिक्षित और स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगो भारी संख्या में रहते हैं।
बीएसई में व्हाइट डायमंड के शेयर ने शुक्रवार के 29.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 32.90 रुपये पर शुरुआत की है, जो इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर भी है। करीब 10.30 बजं कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 2.91% की बढ़त के साथ 30.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)
Add comment