शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए 19% से अधिक उछला प्रोजोन इंतु (Prozone Intu) का शेयर

प्रोजोन इंतु (Prozone Intu) के शेयर में आज 19.93% की मजबूती आयी।

खबरों के अनुसार राधाकिशन एस दमानी ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में प्रोजोन इंतु के 19.7 लाख शेयर (1.29% हिस्सेदारी) खरीदे हैं।
बीएसई में प्रोजोन इंतु का शेयर शुक्रवार के 27.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 27.70 रुपये पर खुला और 33.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। बढ़त के साथ कारोबार करते हुए कारोबार के अंत में यह 5.50 रुपये या 19.93% की जोरदार बढ़त के साथ 33.10 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख