शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) ने किये तरजीही शेयर आवंटित

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) ने 20,18,00,000 तरजीही शेयर आवंटित कर दिये हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वरीयता के आधार पर 100 रुपये प्रति वाले 20,18,00,000 गैर-संचयी, प्रतिदेय, तरजीही शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। शेयरों के इस आवंटन से कंपनी ने कुल 20,18,00,00,000 रुपये जुटाये हैं।
बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर सोमवार के 6.17 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 6.39 रुपये पर खुला। करीब 1.10 बजे यह 0.09 रुपये या 1.46% की हल्की बढ़त के साथ 6.26 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 9.40 रुपये और निचला स्तर 5.42 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख