शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की बिक्री 33% बढ़ी, शेयर चढ़ा

आयशर मोटर्स की बिक्री में 33% की वृद्धि हुयी है।

कंपनी ने अक्टूबर में 59,127 वहानों की बिक्री की है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 44,522 वाहनों की बिक्री की थी। 350 सीसी की इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री भी 35% बढ़ कर 55,188 यूनिट हो गयी है। 350 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री में 6% इजाफा दर्ज किया गया है और यह 3,939 यूनिट हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 3,722 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। बीएसई में मंगलवार को आयशर मोटर्स का शेयर बढ़त के साथ 24,200 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 24,957.35 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 24,200 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 10.55 बजे कंपनी का शेयर 724.10 रुपये या 3.01% की मजबूती के साथ 24,745.90 रुपये पर चल रहा है। 29 सितंबर 2016 को यह शेयर 26,601.95 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 19 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 14,817.75 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख