शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा हॉलिडेज (Madhindra Holidays) का तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त

सलाना आधार पर महिंद्रा हॉलिडेज (Madhindra Holidays) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 26.93 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 32.86 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही कंपनी की आमदनी भी 234.56 करोड़ रुपये से बढ़ कर 258.07 करोड़ रुपये रही। इस तरह के कंपनी के मुनाफे में 5.93% और कुल आमदनी में 10.02% की बढ़त हुई है।
बीएसई में महिंद्रा हॉलिडेज का शेयर रविवार के 452.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 455.60 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह 7.25 रुपये या 1.60% की मजबूती के साथ 460.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख