शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो डाबर (Dabur) ने सीटीएल ग्रपु के साथ इसलिए की साझेदारी

डॉबर ने सीटीएल ग्रुप के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी की सहायक कंपनी डाबर साउथ अफ्रीका ने साउथ अफ्रीका स्थित सीटीएल ग्रुप के पर्सनल केयर, हेयर केयर और क्रीम कारोबार को खरीदने के लिए करार किया है। इस करार के तहत कंपनी सीटीआईएल का साउथ अफ्रीका का विकसित कारोबार, उत्पादन, पैकेंजिंग और पर्सनल केयर उत्पादों की बिक्री का अधिग्रहण करेगी। बीएसई में डाबर का शेयर आज बुधवार को 295 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 295 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 288.55 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.57 बजे कंपनी का शेयर 2.95 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 293 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 51092.9 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 100 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख