शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) को हुआ 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) को 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

इसकी तुलना में कंपनी को गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 292.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि इस अवधि में कंपनी की आमदनी 4,213 करोड़ रुपये से घट कर 3,496.3 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 0.1% की मामूली बढ़त और आमदनी में 17% की गिरावट आयी है।
बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर गुरुवार के 506.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 497.95 रुपये पर खुला और शुरू से लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब 11.15 बजे कंपनी का शेयर 10.65 रुपये या 2.10% की गिरावट के साथ 495.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख