शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आमदनी घटने के बावजूद बढ़ा इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) का लाभ

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) के लाभ में बढ़त हुई है।

कंपनी का तिमाही लाभ सालाना आधार पर 77.2 करोड़ रुपये से 21.5% बढ़ कर 93.8 करोड़ रुपये हो गया। मगर कंपनी की कुल आमदनी 449.4 करोड़ रुपये से 24.6% घट कर 338.9 करोड़ रुपये रह गयी। लाभ में हुई बढ़त से कंपनी का शेयर भी मजबूत हुआ है।
बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया का शेयर बुधवार को 259.60 रुपये पर बंद होकर आज मजबूती के साथ 268.90 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे 259.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरने बाद यह संभला और 269.00 तक चढ़ा। करीब 12.45 बजे यह 6.10 रुपये या 2.35% की मजबूती के साथ 265.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख