शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) को मिला ठेका

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) ने बीएसई को एक नया ठेका मिलने की जानकारी दी है।

कंपनी को शेंकर एजी से रैमको एचसीएम ऐंड पेरोल के लिए लगभग 52.76 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में रैमको सिस्टम्स का शेयर गुरुवार के 362.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 364.00 रुपये पर खुला और 387.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.15 बजे रैमको सिस्टम्स के शेयर में 0.90 रुपये या 0.25% की बढ़त के साथ 363.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख