शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को मिला ठेका

बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को 2,788.60 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह बीओपी ठेका नेवेली उत्तर प्रदेश पावर से 3x660 मेगावाट - सुपर क्रिटिकल घाटमपुर थर्मल ऊर्जा परियोजना, उत्तर प्रदेश के लिए मिला है। नेवेली उत्तर प्रदेश पावर, एनएलसी इंडिया और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन का साझा उद्यम है।
बीएसई में बीजीआर एनर्जी का शेयर मंगलवार के 107.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 109.15 रुपये पर खुला। आज कंपनी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, मगर यह हरे निशान पर रहा है। करीब 12.50 बजे बीजीआर एनर्जी का शेयर 1.15 रुपये या 1.07% की बढ़त के साथ 108.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख