शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) की सहायक कंपनी को मिला ठेका

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी रैमको सिस्टम्स कॉर्पोरेशन, यूएसए को एक नया ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका रैमको ईआरपी के लिए जीऐंडडी इंटीग्रेटेड एडमिनिसट्रेशन, यूएसए से मिला है।
बीएसई में रैमको सिस्टम्स का शेयर शुक्रवार के 314.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 322.00 पर खुला और करीब सवा 10 बजे 35.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। लगभग 1.15 बजे कंपनी का शेयर 3.90 रुपये या 1.24% की बढ़त के साथ 318.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख