शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने किया दो कंपनियों का अधिग्रहण

भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने दो अमेरिकी कंपनियों का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी भारत फोर्ज अमेरिका के जरिये 1.4 करोड़ डॉलर में वॉकर फोर्ज टेन्नेस्से और पीएमटी होल्डिंग्स यूएसए का अधिग्रहण पूरा किया है। इसके साथ ही वॉकर फोर्ज टेन्नेस्से और पीएमटी होल्डिंग्स 1 दिसंबर 2016 से भारत फोर्ज की अप्रत्यक्ष सहायक कंपनियाँ बन गयी हैं। कंपनी ने इसके साथ ही वॉकर फोर्ज टेन्नेस्से का नाम बदल कर भारत फोर्ज पीएमटी टेक्नोलॉजीज और पीएमटी होल्डिंग का नाम बदल कर भारत फोर्ज टेन्नेस्से कर दिया है।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर गुरुवार के 897.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 894.20 रुपये पर खुला है। करीब 10.25 बजे कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 0.11% की मामूली कमजोरी के साथ 896.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख