शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रुचि सोया (Ruchi Soya) ने इसलिए मिलाया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हाथ

रुचि सोया (Ruchi Soya) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के साथ साझोदारी की है।

कंपनी ने बैंक के साथ मिल कर विमुद्रीकरण के बाद डिजिटल बैंकिंग के लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के समर्थन में एक पहल ''किसान कल्याण आयोजन'' की शुरुआत की है। इस पहल के तहत किसानों के लिए शुक्रवार को जागृति सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसमें गाँवों से 100 किसानों और कृषि श्रमिक उपस्थित रहे।
बीएसई में रुचि सोया का शेयर शुक्रवार के 19.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 19.95 रुपये पर खुला और 20.30 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। दूसरी ओर इसका आज इसका निचला स्तर 19.60 रुपये रहा है। करीब 12.50 बजे यह 0.05 रुपये या 0.25% की मामूली बढ़त के साथ 19.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख